The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • A 17 year old girl was raped by her friend and a security guard in East Delhi Jagatpuri area

दिल्ली: प्राइवेट स्कूल में घुस कबाड़ी ने किया नाबालिग से रेप

इलाके का एक कबाड़ी और स्कूल का गार्ड गिरफ्तार किए गए हैं. लड़की सदमे में है.

Advertisement
Img The Lallantop
Representative image
pic
श्री श्री मौलश्री
29 जून 2016 (Updated: 28 जून 2016, 04:14 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ईस्ट दिल्ली का जगतपुरी इलाका. 17 साल की एक नाबालिग लड़की. उसका दोस्त नौकरी दिलाने के बहाने एक प्राइवेट स्कूल में ले जाता है. वहां एक और आदमी के साथ मिलकर उससे रेप करता है. 
यह खबर जितना हैरान करती है, उससे ज्यादा डराती है. स्कूलों में तो पूरी व्यवस्था होती है, तमाम लोग होते हैं. स्कूल बंद हो, फिर भी चपरासी तो होता ही है. वहां कैसे रेप हो सकता है? ये घटना 26 जून को हुई. 17 साल की एक लड़की घरों में साफ़-सफाई का काम करती थी. संडे शाम वो कुछ सामान लेने मार्केट जा रही थी. वहां उसे गोविंद मिला. गोविंद उसका दोस्त था और कबाड़ उठाने का काम करता था. उसने लड़की से कहा कि उसका बहुत जुगाड़ है, वो उसे एक स्कूल में नौकरी दिलवा देगा. अभी जहां वो काम करती है, उससे ज्यादा पैसे मिलेंगे. बस उसे उसके साथ स्कूल चलना होगा. लड़की तैयार हो गई. लड़की का आरोप है कि गोविंद उसे स्कूल ले गया. गर्मी की छुट्टियों की वजह से स्कूल खाली था. गेट पर एक गार्ड था. गार्ड का नाम रमेश बताया गया है. गोविन्द और रमेश लड़की को स्कूल के एक ऑफिस में ले गए. वहां दोनों ने उससे रेप किया. लड़की ने विरोध किया तो दोनों ने उसका गला दबा दिया. उसे जान से मारने की धमकी दी और फिर वहां से फरार हो गए. लड़की ने घर आकर अपनी मां को सब कुछ बताया. मां उसे लेकर लोकल पुलिस थाने गई. गोविन्द और रमेश के खिलाफ  FIR लिखाई. लड़की के मेडिकल टेस्ट में रेप की बात कंफर्म हो गई है. लड़की नाबालिग है, इसलिए आरोपियों के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंसेज़ एक्ट, 2012 के तहत केस दर्ज हुआ है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने मीडिया को बताया कि दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. दोनों को कोर्ट में भी पेश किया गया है. इस घटना के बाद लड़की गहरे सदमे में थी. उसकी मदद के लिए कुछ NGO आगे आये हैं. फिलहाल लड़की को काउंसलिंग और हर तरह की मानसिक और मेडिकल हेल्प दी जा रही है.  

Advertisement