9 साल का है लौंडा लेकिन कारनामे देखो. इसका ये वीडियो फेसबुक पर सन्न मार के चल रहा है. खुद इसको पता भी नहीं होगा कि जित्ते लोग इस हॉल में बैठ कर इसे देख रहे हैं. इससे बाहर इससे भी ज्यादा देखते होंगे. सिर्फ फेसबुक पर इसको 28 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
सर्कस भी इत्ता तेज थोड़ै होता है यार. ये तो सांस ही नहीं ले रहा. ऐसा लगता है कि अंदर स्प्रिंग फिट है, ऊपर से रबड़ चढ़ गई है. इसे देखने वाले अपनी राय भी दिए हैं. कुछ फेवर में कुछ खिलाफ. कोई कह रहा है कि 9 साल का है इसलिए ओलंपिक में नहीं जा सकता. कोई टेंसन में है कि 9 साल के बच्चे से जबरन ये स्टंट कराए जा रहे हैं.
सब देख रहे हैं तो कौन कह रहा है पीछे रहने को. आप भी देखो.
[facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/davidlengauer/videos/860295677423341/"]