कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 8 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर
पाकिस्तानी हाई कमिश्नर बासित हमले को लेकर बोले- लेट्स इंजॉय इफ्तार पार्टी.
Advertisement

फोटो - thelallantop
दिल्ली में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने पहले कहा, 'जम्मू कश्मीर का मसला भारत-पाकिस्तान के बीच है. दोनों सरकार बातचीत के जरिए मसला हल करना चाहती हैं. वक्त आने पर दोनों देश ऐसा करेंगे भी.' बासित से जब इस हमले के बारे में पूछा गया तो वो भौंचक सी बात बोले. बासित ने कहा, 'मैंने जो कहना था, कह दिया. ये रमजान का महीना चल रहा है. इफ्तार पार्टी है. इफ्तार पार्टी पर ध्यान दीजिए और इंजॉय कीजिए. '
https://twitter.com/ANI_news/status/746891497010667521
आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है. लश्कर प्रमुख ने कहा, 'कश्मीर की आजादी तक भारतीय सुरक्षाबलों पर हमले होते रहेंगे.' बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ का काफिला जैसे ही नंबलाबल के पास से गुजरा, वहीं छिपे आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सेना ने इलाके को घेर लिया है. छिपे आतंकियों की तलाश की जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. https://twitter.com/narendramodi/status/746736668791562240
बताया जा रहा है कि हमला करने के बाद दो आतंकी ऑल्टो लेकर फरार हो गए. सेना को आतंकियों के पास से 2 एके-47 और 6 हैंड ग्रेनेड भी मिले हैं. हमले में शहीद हुए आठ जवानों के नाम ये हैं.
वीके चंद्रन. संजय कुमार. वीर सिंह. जगतार सिंह. सतीश. कैलाश कुमार यादव. संतोष साहू. कुक राजेश.आतंकियों का ये हमला बीते दिनों सेना की कार्रवाई का बदला माना जा रहा है. कुपवाड़ा में इसी हफ्ते सुरक्षाबलों ने 7 आतंकियों को मार गिराया था. जनवरी से लेकर अब तक कश्मीर में सुरक्षाबलों ने करीब 70 से ज्यादा आतंकी मार गिराए हैं. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, घुसपैठिए कश्मीर में घुसकर बड़ा हमला करने की फिराक में बीते काफी दिनों से हैं.
शहीदों को नमन