सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए ये 8 शूटर चुने गए थे! देखिए तस्वीर
पंजाब, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों की पुलिस इन शूटरों को गिरफ्तार करने में जुटी.

सिद्धू मूसेवाला मर्डर (Sidhu Moose wala Murder) मामले पर हर दिन नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. हत्या की जिम्मेदारी तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने ली लेकिन अब तक भी मूसेवाला के कातिलों को पकड़ा नहीं गया है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू मुसेवाला की हत्या में 8 शूटरों के शामिल होने का संदेह है. जांच एजेंसियों को इस बात के सुराग मिले हैं. इसी कड़ी में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पुलिस की रेड जारी है.
इंडिया टुडे के रिपोर्टर अरविंद ओझा के मुताबिक आठों शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं और फिलहाल किसी न किसी केस में फरार चल रहे हैं. खबर के मुताबिक आठ में से एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. पंजाब पुलिस, दिल्ली पुलिस, राजस्थान पुलिस समेत कई राज्यों की पुलिस बाकी बचे 7 शूटरों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.
आइए जानते हैं ये सात शूटर कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं-
1- जगरूप सिंह रूपा, तरन तारन, पंजाब
2- हरकमल उर्फ रानू, भटिंडा, पंजाब
3- प्रियव्रत उर्फ फौजी, सोनीपत, हरियाणा
4- मनजीत उर्फ भोलू, सोनीपत, हरियाणा
5- सौरव उर्फ महाकाल, पुणे, महाराष्ट्र
6- संतोष जाधव, पुणे, महाराष्ट्र
7- सुभाष बनौदा, सीकर, राजस्थान
ये शूटर्स अलग अलग राज्यों से हैं. इसमें 3 शूटर पंजाब के रहने वाले हैं. 2 महाराष्ट्र और 2 हरियाणा के हैं जबकि एक शूटर का ताल्लुक राजस्थान से है. खबरों के मुताबिक, पुलिस वालों को गुमराह करने के लिए इनकों 4 अलग-अलग राज्यों से चुना गया. सभी शूटर्स की तस्वीरें भी हासिल कर ली गई है.

बता दें मनप्रीत सिंह मन्नू को कुछ दिन पहले उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया गया था. मनप्रीत पर लॉजिस्टिक सप्लाई करने और शूटरों को गाड़ी प्रोवाइड करने का आरोप है. पूछताछ के बाद इन 7 शूटरों की तलाश की जा रही है.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लगभग एक हफ्ता पूरा हो चुका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मूसेवाला को 19 गोलियां लगी थी. वहीं उनकी गाड़ी पर 40 से ज्यादा गोलियां चलाई गई थी. मूसेवाला के सिर पर कोई गोली नहीं लगी थी और गोली लगने के लगभग 15 मिनट के बाद मूसेवाला की मौत हो गई.
देखें वीडियो- सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे कौन, ये है लॉरेंस बिश्नोई की कहानी