The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 8 people burnt alive in a car accident in bareilly uttar pradesh

हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ, कार के भीतर ही फंसे रह गए 8 लोग, जलकर मौत हो गई

शुरुआती जांच में बताया गया कि घटना के दौरान कार का सेंट्रल लॉक नहीं खुला था. इसके कारण लोग अंदर ही फंस गए.

Advertisement
car accident in bareilly
बरेली में एक कार हादसे में 8 लोगों की मौत (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
आर्यन मिश्रा
10 दिसंबर 2023 (Published: 02:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए एक सड़क हादसे में 8 लोगों की जलकर मौत हो गई. ये दर्दनाक हादसा शनिवार, 9 दिसंबर की रात में हुआ. बरेली-नैनीताल हाईवे पर. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के वक्त सभी लोग एक शादी कार्यक्रम से वापस घर जा रहे थे.

कार के अंदर फंसे हुए थे…

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 दिसंबर की देर रात करीब ढाई बजे 8 लोग बरेली शहर में आयोजित शादी समारोह से वापस बहेड़ी लौट रहे थे. सभी अर्टिगा कार में सवार थे. इन 8 लोगों में से एक बच्चा भी था. बरेली के भोजीपुरा से गुजरने वाले नैनीताल हाईवे पर ये हादसा हुआ.

बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और ट्रक डंपर से टकराई. इसके बाद कार का टायर फट गया और कार करीब पांच फीट ऊंचा डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ पहुंच गई. जहां कार उल्टी तरफ से आ रहे डंपर से टकरा गई. डंपर कार को करीब 25 मीटर आगे तक खींच कर ले गया. और इसी दौरान कार में आग भी लग गई थी और कार डंपर में भी फंस गई. 

शुरुआती जांच के हिसाब से बताया जा रहा है कि घटना के दौरान कार का सेंट्रल लॉक नहीं खुला था. इसके कारण कार सवार लोग अंदर ही फंस गए और जल कर उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था. 

पुलिस ने क्या बताया? 

बरेली के SSP घुले सुशील चंद्रभान ने न्यूज एजेंसी ANI को बातचीत के दौरान बताया,

"भोजीपुरा के पास हाईवे पर हादसा हुआ है. एक कार ट्रक से टकरा गई. इसके चलते कार ने आग पकड़ ली. कार में सेंट्रल लॉक सिस्टम था और कार लॉक थी. और कार के अंदर बैठे लोगों की मौत जलने से हुई है."

उन्होंने आगे बताया कि शवों को कार से निकाल लिया गया है. मृतकों में से 7 वयस्क और 1 बच्चा था. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

Advertisement

()