बाजीराव ने मारी बाजी, हपक लिए नौ अवॉर्ड
मंगलवार रात हुए ग्यारहवें गिल्ड अवार्ड्स में किसके हिस्से क्या आया, पढ़िए.
Advertisement

फोटो - thelallantop
गुलज़ार, जावेद अख्तर, ए आर रहमान, अमिताभ और अलका याग्निक जैसे सारे सफेद बाल वाले लोग इस बार छूट गए पीछे. और लाइन क्लियर हुई नए और बहुत नए लड़के लड़कियों के लिए. दम लगा के हइशा वाली एक्ट्रेस भूमि, और कॉमेडी नाइट्स वाले कपिल को जहां डेब्यू के लिए अवार्ड मिले, वहीं तबु और नवाजुद्दीन जैसे क्लासी एक्टर्स को सपोर्टिंग रोल के लिए. अब देखते हैं कि बड़े वाले हाथ इस बार किसने मारे.