The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 4000 nut bolts are missing from a bridge built on Saharanpur Panchkula Highway

शहर में थी नहर, उस पर था पुल, पुल में था पेच, चोर 4000 पेच चुराकर भाग गए

कोई नजरें चुराता है, तो कोई दिल लेकिन इन्हें नट-बोल्ट पसंद आए.

Advertisement
Yamuna Nagar Bridge
चोरों ने चुराए पुल के नट बोल्ट!
pic
रवि पारीक
22 सितंबर 2022 (Updated: 22 सितंबर 2022, 01:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर में एक चोरी हुई. चोरी की खबर वायरल हुई. वायरल होने की वजह बना सामान. यहां चोरों ने गहना, सामान या पैसा नहीं चुराया, न ही एटीएम लूटा. बल्कि हाईवे पर बने पुल के नट बोल्ट ही चुरा लिए. यहां चोरों ने यमुना आवर्धन नहर पर बने पुल के करीब 4000 नट बोल्ट चुरा लिए. घटना नेशनल हाइवे 344 (NH 344) पर हुई है. ये हाईवे हरियाणा और उत्तरप्रदेश को आपस में जोड़ता है. घटना वाला पुल (Yamuna Nagar Bridge) इसी हाईवे पर स्थित आवर्धन नहर के ऊपर बनाया गया है. अगर पुल गिर जाता तो इससे कोई बड़ी घटना हो सकती थी.

रिपोर्ट्स की मानें तो इन चोरों ने जितने नट-बोल्ट चुराए हैं उसका वजन करीब 11 क्विंटल है. नहर के पुल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों जब देखा कि पुल के नट-बोल्ट गायब हैं तो उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और पुल बनाने वाली सद्भाव इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी. फिर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रसून पंकज और पुलिस अधिकारी पुल का जायजा लेने गए. बाद में प्रसून की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 379 के तहत चोरी का केस दर्ज किया.

 

अब इसे लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि काम नशेड़ियों का है तो वहीं कुछ लोग इसमें किसी बड़ी साजिश की आशंका जता रहे हैं. घटना के बारे में सदर SHO दिनेश कुमार ने कहा, 

‘यमुनानगर में सहारनपुर-पंचकुला एनएच-344 पर बने पुल से 4000 नट-बोल्ट चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना का पता तब चला जब इंजीनियरों ने पुल का निरीक्षण किया. फिलहाल इस बारे में कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है.’

वैसे भी दुनिया में चुराने के लिए बहुत कुछ है. कोई नजरें चुराता है तो कोई दिल लेकिन इन्हें नट बोल्ट पसंद आए. वैसे आपको इस चोरी के पीछे का क्या कारण लगता है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही ट्रेंडिंग खबरें पढ़ने के लिए पढ़ते रहिए दी लल्लनटॉप.

देखें- मोबाइल टावर चोरी कर कबाड़ियों को बेच दिया!

Advertisement