The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 40 tiger cub bodies found in Thai tiger temple freezer

टाइगर टेंपल के फ्रीजर में मिले बाघों के 40 मरे बच्चे

ये बौद्ध मंदिर बाघों की वजह से थाईलैंड का बड़ा टूरिस्ट प्लेस था. लेकिन अब किसी और वजह से टूरिस्ट आएंगे यहां.

Advertisement
Img The Lallantop
Source: Reuters
pic
आशुतोष चचा
2 जून 2016 (Updated: 1 जून 2016, 04:52 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
थाईलैंड के कंचनाबुरी में वॉट फालुआंग बाआ टाइगर टेंपल है. ये बौद्ध मंदिर बड़ा टूरिस्ट प्लेस है. 31 मई को इस मंदिर के फ्रीजर से 40 बाघ के बच्चे मिले. मरे हुए. पुलिस और वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट के अफसर चेकिंग कर रहे थे. उसी जांच में मिले ये बच्चे जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. https://twitter.com/dariopignatelli/status/737849112402362375 tiger सोमवार को इन दोनों डिपार्टमेंट ने जुटकर मंदिर से बाघ निकालने शुरू किए. मंदिर पर बाघों के साथ टॉर्चर और उनकी स्मगलिंग का आरोप लगा था. इसी वजह से ये काम किया जा रहा था. इस काम के लिए हफ्ते भर का वक्त मिला था. पहले तो मंदिर वालों ने बखेड़ा किया. फिर उनको अदालत के पेपर्स दिखाए गए तो वो न्यूट्रल हो गए. काम शुरू हुआ, अगले दिन मंदिर के फ्रीजर से 40 बच्चे निकल आए. tiger reuters मंदिर पर इल्जाम तो काफी पहले से लग रहे हैं. कि उसने यहां चिड़ियाघर खोलने का प्लान बनाया था. उसके लिए जानवर भी मंगाने लगे थे. जबकि कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी थी. यहां मंदिर में जाने के लिए कोई पैसा लेने की मनाही है. फिर भी टूरिस्ट लोग पैसा देकर बाघों को खाना खिलाते थे, उनके साथ फोटो खिंचाते थे.

Advertisement