1.25 करोड़ रुपए काले ट्यूब में भरे और ट्यूब लील गए ये 4 चोट्टे
पैसे पर्स की बजाय ट्यूब में रख कर पेट में भर लिए. अब कह रहे हैं शॉपिंग के लिए बैंकाक जा रहे थे.
आजकल लोग इतने क्रिएटिव हो गए हैं. स्मगलिंग करने के भी एक से एक तरीके निकाल रहे हैं.
दिल्ली के इंदिरा गांधी एअरपोर्ट पर चार लोग पकड़े गए. तीन आदमी. एक औरत. पुलिस को उन लोगों पर बहुत दिनों से शक था. लग रहा था कि ये लोग कुछ स्मगल कर रहे हैं. बार-बार फॉरेन आते-जाते थे.



धर लिए गए. मेडिकल जांच हुई. बहुत ही अजीब सी बात सामने आई. डॉक्टरों को शक था. इनके खाने वाले पाइप में कुछ था. जब निकलवाया गया, पेट में काले ट्यूब मिले. ट्यूब निकलवाई गई तो उसके अंदर करीब 1.25 करोड़ के बराबर के यूरो (यूरोप की करंसी) और स्विस फ्रैंक (स्विट्ज़रलैंड की करंसी) मिले.


ये लोग एयरइंडिया की फ्लाइट से बैंकॉक जा रहे थे. अब रेवेन्यु डिपार्टमेंट वाले इनसे पूछताछ कर रहे हैं. पकड़े गए लोगों ने बताया कि वो लोग बैंकाक जा रहे थे. ये पैसे शॉपिंग के लिए थे.
पुलिस कह रही है कि ये लोग फोरेन एक्सचेंज का कानून तोड़ रहे थे. इसलिए इनको हिरासत में ले लिया गया है.