The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 4 girls take road trip on moto...

दुनिया में मोदी की तारीफ करने बाइक ट्रिप पर निकलीं ये 4 लड़कियां

बाइकर्स क्वीन 8 देश घूमेंगी.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
7 जून 2016 (Updated: 7 जून 2016, 10:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पीएम नरेंद्र मोदी ने कैंपेन शुरू किया. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ. पूरा इंडिया लगभग इस कैंपेन के बारे में जानता है. लेकिन अब इस कैंपेन के प्रचार के लिए सरहद पार जाने की प्लानिंग है. चार लड़कियां हैं. बाइक से 8 देश घूमेंगी और सबसे कहेंगी: 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ.' 4 लड़कियों के इस ग्रुप का नाम है बाइकर्स क्वीन. लड़कियां सूरत की रहने वाली हैं. पूरे डेढ़ महीने में 8 देश बाइक से कवर करने का प्लान है. शुरुआत हुई नेपाल से. जब ये लोग सबसे पहले नेपाल पहुंची तो वहां भारतीय राजदूत रंजीत रे ने वेलकम किया. और लगे हाथ दूजे देश भूटान भेजने के लिए हरी झंडी भी दिखा दी. लड़कियों का ग्रुप भूटान की तरफ निकल लिया है. BIKERS 2 बाइकर्स क्वीन को लीड करने वाली डॉ सारिका ने कहा, 'ये पहली बार है कि जब लड़कियां मोदी के मिशन का प्रचार करने के लिए दुनिया के 8 देशों की कठिन यात्रा पर हैं. हमारी कोशिश है कि इस मिशन को सफल बनाएं. ' ये होगा रूट इंडिया से नेपाल. फिर भूटान, म्यांमार, कंबोडिया, लाओस, वियतनाम, सिंगापुर. ये बाइक ट्रिप 11 जुलाई के करीब पूरी हो जाएगी. इंडिया लौटने पर पीएम नरेंद्र मोदी से इनकी मुलाकात होगी और ट्रैवल, कैंपेन एक्सपीरियेंस शेयर किए जाएंगे. लड़कियों, हैप्पी जर्नी रहेगी. :)

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement