बिहार सरकार की नौकरियों में लेडीज फर्स्ट
चुनाव के टाइम नीतीश कुमार ने इसका वादा किया था. जिसे पूरा कर दिया
Advertisement

फोटो - thelallantop
मंगलवार को बिहार सरकार ने बड़का काम किया. स्टेट गवरमेंट जॉब्स में लेडीज के लिए 35 परसेंट आरक्षण का रास्ता साफ कर दिया. नीतीश कुमार ने इलेक्शन के टाइम इसका वादा किया था. वो वादा पूरा किया.
कैबिनेट के हेड सेक्रेटरी बृजेश मेहरोत्रा ने ये जानकारी दी. बताया कि अब बिहार सरकार के अंडर में कोई नौकरी हो. किसी भी कैटेगरी की. उसमें महिलाओं को 35 परसेंट रिजर्वेशन मिलेगा.
आज CM नीतीश का ट्वीट भी आया है इस पर
https://twitter.com/NitishKumar/status/689679498216800256