ऐसा बनाया 'श्रीदेवी' का पोस्टर कि हंगामा हो गया
बिग बी के हाथों में बंदूक और श्रीदेवी की जांघें देखकर रामू ने फिल्में बनाना शुरू किया. ऐसा वो कहते हैं अपनी बायोग्राफी में. और क्या कहते हैं...?
Advertisement

फोटो - thelallantop
थिरकती श्रीदेवी की मांसल जांघें देखीं, तो रामगोपाल वर्मा (RGV) इतने प्रेरित हुए कि फिल्में बनाने लगे. ऐसा हम या अफवाहें नहीं, RGV खुद कह रहे हैं. अपनी बायोग्राफी 'गन्स एंड थाइज' में. और भी बहुत कुछ कह रहे हैं श्रीदेवी पर अपने पुरातन क्रश के बारे में. पर श्रीदेवी से उनके प्रेम की ये नुमाइश कोई नयी बात नहीं है.
तो ये कि साल भर पहले RGV अपनी एक तेलुगु फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया था. नाम था 'सावित्री'. और फिल्म के अलग अलग पोस्टर्स में एक टीनएजर लड़का लगभग एक 25 साल की औरत के शरीर के अलग अलग हिस्सों को देख रहा था. असल में फिल्म में RGV एक ऐसे 13-14 साल के लौंडे को दिखाते हैं जिसका एक 25 साल की औरत पर क्रश होता है. पर ये बात किसी को समझ कहां आनी थी. पोस्टर रिलीज होते ही जनता ने कर दी उनकी ऐसी तैसी. और धरम वालों ने कर दिया 'सावित्री' नाम पर बवाल. कि भइया ये नाम तो हमारे ग्रंथों में आता है. तो सेक्सी पोस्टर में कैसे आ सकता है.

"मैंने उन्हें बोनी के घर में आम पत्नी की तरह चाय लाते देखा... मैं आजकल बोनी के घर नहीं जाता. क्योंकि मैं उन्हें एक आम औरत की तरह घर के काम करते नहीं देख सकता."