एम्बुलेंस को 500 मीटर चलने में 20 मिनट लगे, 27 साल के युवक की मौत हो गई
दोस्त ने बताया- उसने सीट से उठकर खिड़की से बाहर देखा, ट्रैफिक से हताश होकर वापस लेट गया. फिर उठ ही नहीं पाया.
Advertisement

ऐसा पहली बार नहीं है जब मुंबई की कुख्यात ट्रैफिक की वजह से किसी की जान गयी हो. (फोटो - इंडिया टुडे)
मुंबई. देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों में से एक. यहां 27 साल के एक युव की मौत हो गई. वजह? ट्रैफिक. दरअसल, जिस एम्बुलेंस से उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, वो एम्बुलेंस ट्रैफिक में फंस गई. ऐसा फंसी कि 500 मीटर का सफर करने में उसे 20 मिनट से ज्यादा का वक्त लग गया. ऐसे में एम्बुलेंस में ही युवक की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
जिग्नेश परमार. कार डीलर थे. अपने माता पिता के साथ मुंबई के पश्चिम मलाड के मालवणी इलाके में रहते थे. 8 दिसंबर को उनके सीने में तेज दर्द उठा. उन्हें म्हाडा केयर हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें किसी बड़े अस्पताल में ले जाना होगा. ये भी कहा कि उन्हें तुरंत ही मेडिकल असिस्टेंस की जरूरत है. ऐसे में उन्हें एम्बुलेंस से ही मलाड के लाइफ लाइन हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया.
अब्दुल हमीद रोड पर एम्बुलेंस जाम में फंस गई. जिग्नेश की हालत बिगड़ती जा रही थी. जब घरवालों को जाम ख़त्म होने की कोई उम्मीद नज़र नहीं आयी तो उन्होंने जिग्नेश को रास्ते में पड़ने वाले हयात हॉस्पिटल में भर्ती किया. वहां भी डॉक्टरों ने यही सलाह दी कि वक़्त काम है और इन्हें किसी बड़े अस्पताल ले जाइये. फिर जैसे तैसे जिग्नेश परमार को लाइफ लाइन हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जिग्नेश के दोस्त आशीष ने मीडिया को बताया,
"जब हम लोग जामा मस्जिद के सामने थे तो जिग्नेश ने उठकर खिड़की से बाहर झांका. सड़क पर ट्रैफिक देखकर वो और हताश हो गया और वापस अपनी सीट में लेट गया. उसके बाद मैंने उसे जगाने की कोशिश की मगर वो नहीं उठा."मालवणी का इलाका जाम के लिए कुख्यात है. यहां लोग केयरलेस तरीके से सड़क पर गाड़ी पार्क करते हैं, रोड खराब है, उस पर भी अतिक्रमण किया हुआ है और ऊपर से इस इलाके में कभी न खत्म होने वाला कंस्ट्रक्शन इस इलाके में ट्रैफिक की बड़ी वजह हैं.जिग्नेश की मां ने मीडिया से कहा,
"आज मेरा बेटा चला गया. मैं नहीं चाहती कि किसी और के साथ ऐसा हो. यहां की सड़कें इतनी खराब हैं कि आपको मालवणी ने निकलने में घंटों लग जाते हैं. मैं चाहती हूं कि प्रशासन जल्दी से अपना कंस्ट्रक्शन का काम पूरा कर लिया करें."बुधवार 9 दिसंबर को मलाड वेस्ट के कांग्रेस विधायक जिग्नेश के परिवारवालों से मिले. उन्होंने कहा कि रोड का रिपेयर चल रहा है इस वजह से जाम की स्थिति बन जाती है. उन्होंने कहा कि उन्होंने स्थानीय पुलिस और बीएमसी के अधिकारियों से बात की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए.