एम्बुलेंस को 500 मीटर चलने में 20 मिनट लगे, 27 साल के युवक की मौत हो गई
दोस्त ने बताया- उसने सीट से उठकर खिड़की से बाहर देखा, ट्रैफिक से हताश होकर वापस लेट गया. फिर उठ ही नहीं पाया.
Advertisement

ऐसा पहली बार नहीं है जब मुंबई की कुख्यात ट्रैफिक की वजह से किसी की जान गयी हो. (फोटो - इंडिया टुडे)
"जब हम लोग जामा मस्जिद के सामने थे तो जिग्नेश ने उठकर खिड़की से बाहर झांका. सड़क पर ट्रैफिक देखकर वो और हताश हो गया और वापस अपनी सीट में लेट गया. उसके बाद मैंने उसे जगाने की कोशिश की मगर वो नहीं उठा."मालवणी का इलाका जाम के लिए कुख्यात है. यहां लोग केयरलेस तरीके से सड़क पर गाड़ी पार्क करते हैं, रोड खराब है, उस पर भी अतिक्रमण किया हुआ है और ऊपर से इस इलाके में कभी न खत्म होने वाला कंस्ट्रक्शन इस इलाके में ट्रैफिक की बड़ी वजह हैं.जिग्नेश की मां ने मीडिया से कहा,
"आज मेरा बेटा चला गया. मैं नहीं चाहती कि किसी और के साथ ऐसा हो. यहां की सड़कें इतनी खराब हैं कि आपको मालवणी ने निकलने में घंटों लग जाते हैं. मैं चाहती हूं कि प्रशासन जल्दी से अपना कंस्ट्रक्शन का काम पूरा कर लिया करें."बुधवार 9 दिसंबर को मलाड वेस्ट के कांग्रेस विधायक जिग्नेश के परिवारवालों से मिले. उन्होंने कहा कि रोड का रिपेयर चल रहा है इस वजह से जाम की स्थिति बन जाती है. उन्होंने कहा कि उन्होंने स्थानीय पुलिस और बीएमसी के अधिकारियों से बात की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए.