The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 25 dead, 80 injured as 10 coac...

पाकिस्तान में ट्रेन हादसे में 25 लोगों की मौत, रेल मंत्री बोले- 'या तो टेक्निकल खराबी, या कराई गई'

कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतर गईं.

Advertisement
25 Killed, Over 80 Injured After Train Derails In Pakistan
पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा, 25 लोगों की मौत (साभार- ट्विटर/Xinhua)
pic
पुनीत त्रिपाठी
6 अगस्त 2023 (Updated: 6 अगस्त 2023, 06:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान में 6 अगस्त को एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में कम-से-कम 25 लोगों की मौत हुई है. 80 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर भी आई है. ये घटना सिंध प्रांत के नवाबशाह जिले में हुई. हादसे के बाद राहत और बचाव का काम शुरू हो चुका है.

पाकिस्तानी मीडिया जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बेनाजीराबाद पुलिस के डिप्टी इंस्पेक्टर यूनिस चांडियो ने बताया कि 10 क्षतिग्रस्त बोगियों में से नौ को क्लीयर कर लिया गया है. इन सभी बोगियों से मृतकों और घायलों को बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि आखिरी बोगी को हटाने के लिए भारी मशीन की जरूरत होगी.

रेल अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे के कारण सिंध प्रांत से आने-जाने वाली ट्रेनों को बंद कर दिया गया है. राहत-बचाव कार्य के बाद इस रूट को वापस शुरू करने में लगभग 18 घंटे लग सकते हैं.

जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्रेन में कुल 18 बोगियां थीं. इकनॉमी क्लास में 950 लोगों की जगह थी. वहीं एसी कम्पार्टमेंट में 72 लोगों की व्यवस्था थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 10 एसएचओ, चार जिला अधिक्षक और 100 से भी ज्यादा पुलिसवालों को काम पर लगाया गया है. साथ ही आर्मी और रेंजर्स की टुकड़ियों को भी काम पर लगाया गया है.

लाहौर में मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान के रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने कहा कि संबंधित अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. सुक्कुर और नवाबशाह के अस्पतालों में इमरजेंसी लगा दी गई है. रेल मंत्री ने ये भी कहा कि ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी.

पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, साद रफीक से जब इस हादसे का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा,

“ये या तो एक टेक्निकल खराबी की वजह से हुआ है, या ऐसी खराबी पैदा की गई है."

ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह अब तक सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुरात अली शाह भी घटनास्थल पर जाएंगे.

जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में ट्रेन सिस्टम खराब होता जा रहा है. पिछले कुछ सालों में इस तरह की कई दुर्घटना सामने आई हैं. जून 2021 में सिंध प्रांत में दो ट्रेन की टक्कर में कम के कम 65 लोगों की मौत हुई थी और 150 घायल हुए थे. वहीं अक्टूबर 2019 में तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई थी.

वीडियो: पाकिस्तान पहुंचीं अंजू के निकाह की खबर पर पिता ने क्या कह दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement