The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 21 Islands named after Param Vir Chakra awardees Andaman and Nicobar

कौन हैं वो 21 सैनिक जिनके नाम से जाने जाएंगे अंडमान के द्वीप, PM मोदी ने घोषणा की है

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वी जयंती पर हुआ नामकरण.

Advertisement
21 Islands named after Param Vir Chakra awardees in Andaman and Nicobar
21 परमवीरों के नाम पर रखे गए अंडमान में द्वीपों के नाम (फोटो-ट्विटर/PMO)
pic
ज्योति जोशी
23 जनवरी 2023 (Updated: 23 जनवरी 2023, 03:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आज, 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती होती है. इस दिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस खास मौके पर अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों का नाम रखा गया है. ये नाम 21 परमवीर चक्र से सम्मानित सैनिकों के नाम पर रखे गए हैं (PM Modi Named 21 Islands in Andaman and Nicobar). ये औपचारिक ऐलान प्रधानमंत्री मोदी ने किया. PMO की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ये कदम हमारे हीरोज़ के लिए एक श्रद्धांजलि है, जिन्होंने राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता बचाने के लिए बलिदान दिया. 

पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस नामकरण समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने नेताजी को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का भी अनावरण किया. कार्यक्रम का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. कार्यक्रम के दौरान पीएम बोले- 

जिन 21 परमवीर चक्र से सम्मानित सैनिकों के नाम पर अंडमान-निकोबार के इन द्वीपों को अब जाना जाएगा, उन्होंने मातृभूमि के कण-कण को अपना सब-कुछ माना था.

जिन 21 नायकों के नाम पर द्वीप के नाम रखे गए, वो हैं-

1- मेजर सोमनाथ शर्मा
2- सूबेदार और मानद कप्तान (तत्कालीन लांस नायक) करम सिंह
3- 2nd लेफ्टिनेंट राम राघोबा राणे
4- नायक जदुनाथ सिंह
5- कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह
6- कैप्टन जीएस सलारिया
7- लेफ्टिनेंट कर्नल (तत्कालीन मेजर) धन सिंह थापा
8- सूबेदार जोगिंदर सिंह
9- मेजर शैतान सिंह
10- CQMH अब्दुल हमीद
11- लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर बुर्जोरजी तारापोर
12- लांस नायक अल्बर्ट एक्का
13- मेजर होशियार सिंह
14- 2nd लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल
15- फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों
16- मेजर रामास्वामी परमेश्वरन
17- नायब सूबेदार बाना सिंह 
18- कैप्टन विक्रम बत्रा
19- लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे
20- सूबेदार मेजर (तत्कालीन राइफलमैन) संजय कुमार
21- सूबेदार मेजर सेवानिवृत्त (माननीय कप्तान) ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव

बता दें, 2018 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में अंडमान और निकोबार के रॉस द्वीप समूह का नाम बदलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप रखा गया था. नील द्वीप और हैवलॉक द्वीप का नाम बदलकर शहीद द्वीप और स्वराज द्वीप कर दिया गया. 

वीडियो: पीएम मोदी को बिठाकर मेट्रो चलाने वाली पायलट की कहानी, तीन साल तक नहीं मिली थी नौकरी!

Advertisement