The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 2 officers of up police shot d...

24 घंटे में यूपी पुलिस के दो दारोगा मार दिए गए

पुलिस वालों का कत्ल बहुत बड़ी बात है साहब. जब गुंडों को पुलिस का डर नहीं तो पब्लिक कौन सा खंभा पकड़कर रोए.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
24 जून 2016 (Updated: 24 जून 2016, 07:12 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
यूपी पुलिस के साथ कुछ गड़बड़ चल रहा है. अफसरों की जान पर बन आई है. बीते दो दिन में दो दारोगा कत्ल कर दिए गए. बुधवार की रात बदायूं में. 24 घंटे भी नहीं बीते. ब्रहस्पतिवार की रात हापुड़ में. बदायूं में उत्तर प्रदेश का एक दारोगा. नाम सर्वेश यादव. बुधवार की रात बरेली हाईवे पर चेकिंग लगाए हुए थे. साथ में दो सिपाही और थे. एक तेज रफ्तार बाइक को हाथ देकर रोका. चेकिंग के लिए. उसपर बैठे लोगों ने फायरिंग कर दी. जिससे सर्वेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी के दो सिपाही घायल हो गए. मारने वाले तीन में से एक घायल हो गया और एक सिपाही ने उसे धर दबोचा. बाकी दो भाग गए. अगले ही दिन एक और दारोगा का मर्डर हो गया. सुखबीर सिंह नाम के दारोगा बागपत में तैनात थे. थाना सिंघावली में. बुलंदशहर के रहने वाले थे. ब्रहस्पतिवार की रात हापुड़ जा रहे थे अपनी बाइक से. रास्ते में एक चाय की दुकान पर आकर बताया कि उनको गोली लगी है. सब भागे भागे उनको अस्पताल ले गए. वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. sukhbir ऐसा लगता है कि पुलिस पर हमला आम बात हो गई है. ये कितना सीरियस है इसका अंदाजा न पुलिस को है न सरकार को. क्योंकि जब गुंडे पुलिस से नहीं डरते तो पब्लिक का क्या हाल होगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement