The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 2 Dead, 2 Injured in Toxic Gas Leak on Board INS Vikramaditya

आईएनएस विक्रमादित्य पर गैस रिसने से दो जानें चली गईं

देश का सबसे बड़ा विमान वाहक पोत, शुक्रवार को वहां मरम्मत के दौरान सीवेज ट्रीटमेंट रूम में ये हादसा हुआ.

Advertisement
Img The Lallantop
REUTERS
pic
आशीष मिश्रा
11 जून 2016 (Updated: 11 जून 2016, 11:34 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आईएनएस विक्रमादित्य में गैस रिसाव हो गया है. दो लोग मारे गए. ये सब तब हुआ हुआ जब कर्नाटक के कारवार तट के पास जहाज़ में मरम्मत हो रही थी. कल जब आप सोने की तैयारी में थे, तब की बात है.
आईएनएस विक्रमादित्य के साथ कुछ बुरा होता है, तो चिंता इसलिए भी होती है क्योंकि ये नेवी का सबसे बड़ा विमान वाहक पोत है. ऐसी गैस रिसने की ख़बरें, उसकी सुरक्षा को लेकर डर पैदा करती हैं. और उसकी क्षमताओं पर जाहिर है सवाल खड़े करती हैं.
जहाज का जो सीवेज ट्रीटमेंट रूम था वहां से गैस लीक हुई और चार लोग शिकार बन गए. उन सबको पास के सेना के अस्पताल भी ले गए लेकिन दो लोग मारे गए. मरने वालों में एकएक शिपराइट मैकेनिक थे, जिनका नाम राकेश कुमार था और दूसरे का नाम मोहनदास कोलांबर था. वो ठेका कर्मचारी थे.
Ckm68kCVEAA6-wD
ANI

बाकी दो ही हालत ठीक ही बताई गई थी. जांच के ऑर्डर दे दिए गए. मनोहर पर्रीकर ने कहा. गैस रिसाव दर्दनाक चीज है, लेकिन इसका आईएनएस विक्रमादित्य के वार पोटेंशियल से कोई लिंक नहीं है.

Advertisement