जंगल के राजा हैं तो क्या, इंसान को खा लेंगे?
गुजरात में 16 शेर पकड़े गए हैं. उन पर मर्डर का केस चलेगा. जांच होगी. जुर्म साबित हो गया तो उम्रकैद.
Advertisement

फोटो - thelallantop
16 शेर पकड़ें हैं साहब वन विभाग ने. जंगल के कानून के हिसाब से इन पर केस चलेगा. अगर साबित हो गया तो जेल चले जाएंगे जिंदगी भर के लिए.
शेरों पर केस चलाने का फैसला हवाहवाई नहीं है. गुजरात में पिछले तीन महीनें में इन्होंने पांच लोगों पर हमला किया. जिनमें से तीन लोग निपट गए. आंबरडी, कोदिया और दुधिया गांव के वो लोग. अब उनकी फैमिली कातिलों को सजा मिलते देखना चाहती है.
हमले रोकने के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने धरपकड़ चालू कर दी. 16 शेर धर लिए. अब उनकी फोरेंसिक जांच होगी. जितने शेर आदमखोर निकलेंगे उनको भेज दिया जाएगा 'मामा जी के घर' यानी ज़ू. इसके लिए इनके पंजों की जांच की जाएगी. इनकी टट्टी बटोर के रखेंगे. हफ्ते भर तक उसको टेस्ट करेंगे. अगर आदमी के मांस का निशान भी मिला, तो लल्ला गए काम से. जिनकी जांच निगेटिव होगी उनको वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा.