The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 16 lions captured in gujrat and held for court trial

जंगल के राजा हैं तो क्या, इंसान को खा लेंगे?

गुजरात में 16 शेर पकड़े गए हैं. उन पर मर्डर का केस चलेगा. जांच होगी. जुर्म साबित हो गया तो उम्रकैद.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
14 जून 2016 (Updated: 14 जून 2016, 10:54 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
16 शेर पकड़ें हैं साहब वन विभाग ने. जंगल के कानून के हिसाब से इन पर केस चलेगा. अगर साबित हो गया तो जेल चले जाएंगे जिंदगी भर के लिए. शेरों पर केस चलाने का फैसला हवाहवाई नहीं है. गुजरात में पिछले तीन महीनें में इन्होंने पांच लोगों पर हमला किया. जिनमें से तीन लोग निपट गए. आंबरडी, कोदिया और दुधिया गांव के वो लोग. अब उनकी फैमिली कातिलों को सजा मिलते देखना चाहती है. हमले रोकने के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने धरपकड़ चालू कर दी. 16 शेर धर लिए. अब उनकी फोरेंसिक जांच होगी. जितने शेर आदमखोर निकलेंगे उनको भेज दिया जाएगा 'मामा जी के घर' यानी ज़ू. इसके लिए इनके पंजों की जांच की जाएगी. इनकी टट्टी बटोर के रखेंगे. हफ्ते भर तक उसको टेस्ट करेंगे. अगर आदमी के मांस का निशान भी मिला, तो लल्ला गए काम से. जिनकी जांच निगेटिव होगी उनको वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

Advertisement