बिहार बोर्ड रिजल्ट 12वीं 2023 में 83.7 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने परीक्षा पास कीहै. साइंस स्ट्रीम में आयुषी नंदन टॉप, कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या शर्मा ने टॉपकिया. साइंस स्ट्रीम में इस साल आयुषी नंदन ने टॉप किया है. उसने 500 में से 474नंबर हासिल किए जो 94.8 प्रतिशत है. कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या शर्मा और रजनीशकुमार पाठक ने टॉप किया है.देखिए वीडियो.