The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 11 cobra baby snakes found in pipe Jaisalmer Rajasthan

राजस्थान: घर में एक सांप दिखा था, खोजा तो पाइप से 11 कोबरा निकले

राजस्थान के जैसलमेर की घटना. घर में लगे पाइप के अंदर 11 कोबरा सांप के बच्चे मिले. सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया.

Advertisement
11 cobra baby snake snakes one house in jaisalmer rajsthan
राजस्थान के जैसलमेर में एक घर के पाइप में दर्जन भर कोबरा सांप के बच्चे मिले हैं. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
9 जुलाई 2024 (Published: 12:23 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इस समय लोगों को घर में कीड़े-मकौड़े घुसने का डर रहता है. लेकिन किसी-किसी घर में सांप-बिच्छू भी घुस जाते हैं. सोचिए, अगर घर के अंदर सांपों पूरी फौज ही घुस जाए तो क्या होगा? सोच कर ही डर लगने लगता है. राजस्थान के जैसलमेर में एक घर के पाइप में करीब दर्जन भर कोबरा सांप के बच्चे मिले हैं. घर के अंदर एक साथ इतने सांप के बच्चे मिलने से पूरे इलाके में डर का माहौल है. हालांकि स्नेक कैचर ने सभी सांपों को करीब 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में सुरक्षित निकाल लिया और जंगल में छोड़ दिया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना मंगलवार, 9 जुलाई को जैसलमेर शहर के भुतहा कॉलोनी में हुई. जहां गीत आश्रम के पास एक घर के अंदर एक पाइप में 11 कोबरा सांप के बच्चे मिले हैं. सांपों को रेस्क्यू करने वाले स्नेक कैचर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक घर के अंदर सांप का एक बच्चा बैठा है. जब आकर आसपास की जगहों पर खोजबीन की तो पाइप लाइन के अंदर एक और सांप का बच्चा मिला. इसके बाद उन्होंने घर के अंदर से पाइप लाइन को खोदा तो उनके आश्चर्य का ठिकाना न रहा. पाइप के अंदर 11 कोबरा सांप के बच्चे मिले. सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया.

वहीं घर के मालिक स्वरूप सिंह ने बताया कि कल एक काले रंग का सांप का बच्चा घर के अंदर दिखा था. उन्होंने सांपों को रेस्क्यू करने वाली टीम को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम पहुंची और एक सांप को पकड़ कर ले गई. उन्होंने आगे कहा कि आज सुबह 9 बजे घर के अंदर पाइप के पास एक और सांप का बच्चा दिखाई दिया.

ये भी पढ़ें- घर में नया टॉयलेट बनाया, एक साथ निकल आए 35 सांप, VIDEO वायरल

इसके बाद फिर से उन्होंने रेस्क्यू टीम को बुलाया. जब उन्होंने खोजबीन की तो 10 कोबरा सांप के बच्चे और मिले. सांप के बच्चों को पकड़ने के बाद बिना नुकसान पहुंचाए उन्हें जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.

वीडियो: ओडिशा: सांप ने काटा तो व्यक्ति ने सांप को ही काट लिया

Advertisement