The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 10 year old girl wrote a letter to police asking to find out weather santa is real

सैंटा का पता लगाने के लिए बच्ची ने पुलिस को लिखा लेटर, इतना क्यूट कि वायरल हो गया

बच्ची ने कहा कि DNA सैंपल टेस्ट किया जाए.

Advertisement
santa claus file image
सांकेतिक फोटो.
pic
आर्यन मिश्रा
24 जनवरी 2023 (Updated: 24 जनवरी 2023, 09:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

परियों, चॉकलेट की बनी दुनिया, सैंटा क्लॉज और न जाने क्या क्या. ऐसी कितनी ही चीजों को हम बचपन में फैंटेसाइज करते थे, उन्हें जीने की कोशिश करते थे. बचपन में ये सब हमें रियल लगता था. अब एक दस साल की बच्ची ने पुलिस से सैंटा क्लॉज का पता लगाने को कहा है. 

DNA टेस्ट की मांग

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक बच्ची का लिखा हुआ पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है. बच्ची ने पुलिस को ऐसा लेटर लिखा है, जिसको पढ़कर पुलिस भी हैरान रह गई होगी. पुलिस ने बच्ची के लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला कंबरलैंड का है. यहां रहने वाली एक दस साल की बच्ची स्कारलेट डोमैटो को सैंटा के अस्तित्व पर शक हुआ, तो जांच के लिए उसने स्थानीय पुलिस की मदद मांगी. बच्ची ने DNA टेस्ट की मांग की है. अपने लेटर में लिखा,

' मैंने कुकी और गाजर का एक सैंपल लिया है, जो मैंने क्रिसमस के एक दिन पहले शाम को सैंटा और उसके रेनडियर के रखे थे. मैं सोच रही हूं कि क्या आप बची हुई कुकी और गाजर का DNA टेस्ट कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि क्या सैंटा असली है?'

इस लेटर के साथ स्कारलेट ने गाजर और कुकी को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की फॉरेंसिक साइंस यूनिट को भेज दिया. इधर, स्कारलेट की रिक्वेस्ट पर रिएक्शन देते हुए मेयर ऑफिस की तरफ से फेसबुक पर उसके लेटर की फोटो पोस्ट की गईं. सैंपल्स की भी फोटो डाली गईं. वहां के पुलिस चीफ मैथ्यू बेन्सन ने कहा कि सबूतों को जांच के लिए भेज दिया गया है. ये सब मजाक में किया गया. इस पोस्ट को बहुत लोगों ने पसंद किया. खूब शेयर किया.

वीडियो: सैंटा क्लॉज वाली ड्रेस नहीं दी तो बच्चा घर से भागा, फिर UP पुलिस ने दिल खुश कर दिया!

Advertisement