तारीख़. इसमें सुनाते हैं तारीख़ से जुड़े इंटरनेशनल किस्से. आज 18 मार्च है और आजकी तारीख़ का संबंध है, पाकिस्तान की एक हाई कोर्ट के एक अजीब से फ़ैसले से. फ़ैसलाजो इतना विवादास्पद रहा था कि बाद में पत्रकार, जानकार, इतिहासकार और लॉ के तटस्थएक्सपर्ट इस फ़ैसले को ‘बनाना कोर्ट’ का फ़ैसला या ‘मॉक ट्रायल’ कहने लगे. देखिएवीडियो.