जनाना रिपब्लिक के इस एपिसोड में, प्रीति चौधरी और दिव्यांशी सुमराव ने निर्भया गैंगरैप के बारे में बात की.10 साल पहले हुई इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. प्रीति ने 2012 में मामले और उसके बाद हुए विरोध प्रदर्शनों को कवर किया. वे हाल ही में निर्भया की मां से भी मिलीं. उन्होंने 2012 में हुई कुछ अनसुनी घटनाओं को भी साझा किया कि कैसे इसने महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कानूनों को आकार देने में मदद की और तब से महिलाओं के लिए चीजें कैसे बदल गई हैं.