इस आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोहका आयोजन होना है. जिसके बाद राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी. तैयारी ज़ोरों पर है.इसी बीच बयानों-कयासों का दौर भी जारी है. कौन आएगा, कौन नहीं! शंकराचार्य के आनेना आने को लेकर काफी ख़बरें बन रही हैं. तो हमने सोचा आपको आज आसान भाषा में समझाए-आदि शंकराचार्य कौन थे?-शंकराचार्य कैसे बनते हैं?-हिन्दू या सनातन धर्म में इनका क्या स्थान है?ये सब जानेंगे आज आसान भाषा में.