हाल ही में सोनी लिव की वेब सीरीज़ ‘स्कैम 1992: दी हर्षद मेहता स्टोरी’ बहुत चर्चामें रही. इसमें शेयर मार्केट और बैंकिंग फ़्रॉड के अलावा एक और छोटा सा सब-प्लॉटथा, इनसाइडर ट्रेडिंग का. शेयर मार्केट से जुड़ी एक और चर्चित हॉलीवुड मूवी ‘वॉलस्ट्रीट’ (1987) में भी इनसाइडर या इनसाइड ट्रेडिंग की बात थी. लेकिन ये इनसाइडरट्रेडिंग होती क्या है, और ये अनैतिक और अवैधानिक क्यूं हैं? आइए, आसान भाषा मेंजानते हैं. देखिए वीडियो.