किताबवाला के इस एपिसोड में हमारे संपादक सौरभ द्विवेदी के साथ उनके पसंदीदा लेखक अशोक पांडे हैं. इसमें अशोक पांडे की लपूझन्ना के साथ और भी किताबों को लेकर चर्चा हुई. अशोक पांडे ने एक लेखक के रूप में अपने सफर के बारे में बात की. उन्होंने बातचीत के दौरान रामपुर (उत्तराखंड) से लेकर वेनेजुएला तक हर मामले पर बात की. देखें वीडियो. ।