पांच सितंबर, 1977. अमेरिका का केप कैनावेरल स्टेशन. टाइटन सेंचुरा रॉकेट. जिस परसवार था वॉयजर 2 स्पेसक्राफ्ट. इसके कुछ आधे महीने बाद, इसी जगह से एक और रॉकेट नेउड़ान भरी. वॉयजर 1. जो आज एक सेकंड में 17 किलोमीटर दूरी तय कर रहा है. धरती से दोहज़ार तीन सौ करोड़ किलोमीटर से भी दूर इंटरस्टेलर स्पेस में. कहें तो सौर मंडल केभी परे जहां से इसने धरती की तस्वीर भी ली. दरअसल इस रिकॉर्ड में थीं सौ से ज्यादातस्वीरें और 55 भाषाओं में संदेश. दुनिया भर के संगीत भी थे. ऐसे में एक संदेशहिंदी में भी, सुदूर अंतरिक्ष में भेजा गया. साथ ही एक गाना भी. इस उम्मीद में किअगर किसी दूसरे ग्रह में जीवन हो और उन्हें ये रिकॉर्ड मिले तो वो ये गाना सुन पाए.रिकॉर्ड की तस्वीरों में क्या था? हिन्दी में दूसरी दुनिया को क्या संदेश भेजा गया?और वो कौन सा गाना था जिसे इस सुनहरे रिकार्ड में कैद किया गया? जानने के लिएदेखें तारीख का ये एपिसोड.