देश, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में दाख़िल होने को है. 19 अप्रैल को पहले चरणका मतदान होना है. कौन-कौन से राज्यों में पहले फेज़ में वोटिंग होनी है, वो कौन सीसीटें हैं जिन पर आनंददायक चुनाव होंगे, VIP सीटें कौन सी हैं और पहले फेज़ मेंप्रमुख चुनावी नैरेटिव क्या रहे हैं. आज इस पर बात करेंगे. 19 अप्रैल को जिन-जिनसीटों पर वोटिंग होनी है, वहां प्रचार का आज यानी 17 अप्रैल को अंतिम दिन था. कुल21 राज्यों की 102 सीटों पर फेज़-1 में वोटिंग होनी है. 10 सबसे चर्चित या VIPकिस्म की सीटों के बारे में आपको बताते हैं. और ये भी कि इन सीटों पर ख़ास नज़रक्यों है?