साल 1967 की बात है. जॉन व्हीलर न्यू यॉर्क में ऐस्ट्रोफ़िज़िक्स पर एक लेक्चर देरहे थे. सितारों की बात करते हुए वो बार-बार ऐसे आब्जेक्ट्स की चर्चा कर रहे थे, जोअपनी ही ग्रेविटी में कोलेप्स हो जाते हैं. ऐसे आब्जेक्ट्स में ग्रैविटी उस सीमा तकपहुंच जाती है, जहां से प्रकाश भी बाहर नहीं निकल पाता. बार-बार इन आब्जेक्ट्स कीबात करते हुए उन्हें एक लम्बे उलझे वाक्य का इस्तेमाल करना पड़ रहा था. ऐसे मेंऑडीयन्स में से एक व्यक्ति उनसे बोला, आप इसे ‘ब्लैक होल’ क्यों नहीं बोल देते. बसयहीं से ब्लैक होल शब्द प्रचलित हो गया, और आज हम “ब्लैक होल” सुनते ही समझ जातेहैं किस चीज़ की बात हो रही है.देखें वीडियो.