तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिनरावत के साथ एक भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे मेंसीडीएस, उनकी पत्नी और 11 अन्य की मौत हो गई. इस शो में, निखिल ने दुर्घटना केसंभावित कारणों और भारतीय सेना में सुधार में जनरल रावत के योगदान पर बात की. देखेंवीडियो.