तारिख के इस एपिसोड में हमने भारतीय रेलवे के विकास पर चर्चा करती है, इसकी 175 सालसे अधिक की यात्रा में बहुत सारे उतार-चढ़ाव हैं. 1925 में सर लेस्ली विल्सन नेपहली विद्युत चालित ट्रेन का उद्घाटन किया. हममें ट्रेन के इंजन सुधारों के बारेमें भी चर्चा की. सबसे पहली ट्रेन कब चली थी? भारत में पहली यात्री ट्रेन कब चलीथी? भाप इंजन की जगह डीजल इंजन कब और कैसे उपयोग में ले लिया गया? भारतीय रेलवे अभीभी अपने रेल मार्गों के विद्युतीकरण पर काम कर रहा है. देखें वीडियो.