तारीख: लोहागढ़ किले में ऐसा क्या था कि मुगल, मराठा, अंग्रेज, कोई नहीं जीत पाया?
अंग्रेज़ों को सन् 1805 में एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। एक महीने से अधिक समय तक, राजस्थान के भरतपुर में ताकत के स्तंभ 'लोहागढ़ किले' ने लगातार हमलों का सामना किया। लेकिन ये क़िला, दुनिया जीत चुके अंग्रेज़ों के सामने भी अजेय रहा. गहरी खाइयों और विशाल सुरक्षा से घिरे लोहागढ़ की दिलचस्प कहानियां हैं.