क्या आपको भी लगता है बड़े शहरों के मच्छर छोटे शहरों के मुकाबले ज्यादा स्ट्रोंगहोते हैं. मने वही मच्छर जो आपके पुश्तैनी शहर-गांव में एक कॉइल जला कर आसानी सेभाग जाते थे. बड़े शहरों में उन्हें किसी कॉइल या लिक्विड भरी मशीन से भी फर्क नहींपड़ता. आपकी इस परेशानी के पीछे है चार्ल्स डार्विन का एक सिद्धांत. जिसेevolutionary pressure in natural selection कहते हैं. जे क्या है? इसी से जुड़ा हैहमारा आज का किस्सा. क्योंकि इसी सिद्धांत के चलते दुनिया का एक द्वीप ऐसा है, जहांसिर्फ सांप ही सांप रहते है. हर एक वर्ग मीटर में एक सांप. इस द्वीप से जुड़ी हैंकुछ डरावनी कहानियां. क्या है ये कहानियां और खुद इस द्वीप की क्या कहानी है.जानेंगे आज के एपिसोड में. देखें वीडियो.