ये है हमारा स्पेशल शो ‘तारीख़’. इसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी इंटरनैशनल कहानियां. आज तारीख है 29 दिसंबर. साल 2008 की बात है. 8 अगस्त से बीजिंग में ओलिंपिक गेम्स शुरू हो रहे थे. चीन इसे भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा था. हर चीज़ बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई जा रही थी. नुमाइश का मंच सजा था. पर एक चीज़ थी, जिसे दुनिया के सामने आने से रोका जा रहा था. चीन सरकार पूरे दम-खम के साथ उसे दबाने में जुटी थी. आइए विस्तार से जानते हैं. देखिए ये वीडियो