भारतीय रेल मतलब बड़ा जानवर. दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटर्वक. 1 लाख 26 हजारकिलोमीटर लम्बी रेल लाइंस. जिनमें 7325 स्टेशन हैं. दूरी की बात करें तो भारतीय रेल68 हजार, 103 किलोमीटर के रुट को कवर करती है. टेक्निकल भाषा में रेल की पटरी केअंदर की तरफ जो चौड़ाई होती है, उसे गेज कहते हैं. आम लोगों के लिए ये सिर्फ एकटेक्नीकल टर्म है. लेकिन ट्रेन का शगल रखने लोगों के लिए जंग का सबब हो सकता है.गेज कौन सा बढ़िया होता है, कौन सा सेफ होता है, कौन सा तेज़ होता है, कौन सा होनाचाहिए, कौन सा नहीं होना चाहिए. टेक्नीकल से दिखने वाले ये सवाल ट्रेन प्रेमियों केबीच जंग करवा सकते हैं. सुनने में अजीब लग रहा है न. तो सुनिए आज की कहानी. कहानीभारतीय रेल की.