तारीख: भारतीय राजाओं के जलाए गए सीक्रेट दस्तावेज़ों में क्या था?
आसमान में धुएं के बादल दिखाई दिए. धुआं उठ रहा था कुछ चिताओं से. जिन्हें घेरकर खड़े थे कुछ अंग्रेज अफ़सर. हालांकि ये इंसानों की चिताएं नहीं थी. लपटों में काग़ज़ झोंका जा रहा था. कुल चार टन सराकारी फ़ाइल्स और दस्तावेज.