आज 14 सितम्बर है. और आज ही के दिन साल 1923 में भारत के जानेमाने वकील रामजेठमलानी का जन्म हुआ था. इसी मौके पर हमने सोचा आपको उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सेसुनाएं. ये उस दौर की बात है जब मुंबई बॉम्बे हुआ करता था. शराब बेचने को लेकर कड़ेरूल थे. एक दिन पुलिस ने एक आदमी को 12 बोतल स्कॉच के साथ पकड़ा और तस्करी का केसठोक दिया. ये साहब केस की पैरवी के लिए राम जेठमलानी के पास पहुंचे. जेठमलानी बड़ेवकील थे. लेकिन केस उनके पास ले जाने का कारण दूसरा था. इनको पता था कि जेठमलानीखुद सिंगल मॉल्ट स्कॉच के बड़े शौक़ीन हैं. और ऐसा ही हुआ भी. जेठमलानी केस लड़ने कोतैयार हो गए.ओपन एंड शट केस था. शुरुआती जिरह के बाद जज ने जेठमलानी से सिर्फ एक सवाल पूछा, अगरतुम अपने मुवक्किल के पक्ष में एक भी पॉइंट दे दो तो मैं उसे जाने दूंगा. जेठमलानी ने जवाब दिया, “जनाब ये आदमी बढ़िया स्कॉच देता है. और जब मैं कह रहा हूंस्कॉच, तो कोई ऐसी वैसी नहीं, सबसे बढ़िया स्कॉच.”जेठमलानी का ये तीर बिलकुल निशाने पर बैठा. स्कॉच सम्गलर को रिहाई मिल गई. कारण येकि जज साहब खुद स्कॉच के बड़े शौक़ीन हुआ करते थे. और जेठमलानी को ये बात अच्छे सेमालूम थी. देखिए वीडियो.