ब्रिटिश राजशाही के कई महलों में से एक है लंदन का केंसिंग्टन पैलेस. बड़ा सा महल.बहुत से कमरे. एक बड़ा सा गार्डन. साल 1997 में इस महल के बगीचे में एक रोज़ अजूबाहुआ. बगीचे में फूल खिला करते थे. बहुत से लेकिन फिर भी गिनती के. एक रात आई और बीतगई. अगली सुबह बगीचे में इतने फूल थे कि 5 फुट का एक आदमी उनमें दफन हो सकता था.वजन के हिसाब से लगभग 15 टन फूल. गिनती की जाती तो लगभग 6 करोड़ फूल. एक करोड़गुलदस्ते. इतने फूल दुनिया में एक जगह पर न कभी देखे गए थे, न कभी आगे देखे गए.लेकिन असल में वो फूलों के खिलने की नहीं, मुरझाने की रात थी. दुनिया की सबसे फेमसराजकुमारी जिन सफ़ेद फूलों पर रश्क करती थी. वे फूल आज उसकी मौत पर भेजे गए थे. येकहानी है राजकुमारी डायना की. 31 अगस्त 1997 की रात डायना की एक कार एक्सीडेंट मेंमौत हो गई. लेकिन क्या सच में ये महज़ एक हादसा था. क्या हुआ था उस रात. जानेंगे आजके एपिसोड में. देखें वीडियो.