तारीख: डांस करने वाली जासूस, जिसे आइफ़िल टावर की मदद से ‘पकड़ा’ गया!
क्रोनोलॉजी को पटलते हुए आज कहानी की शुरुआत इसके अंत से करते हैं. क्यों? वो आपको आगे पता चलेगा, फ़िलहाल मंजर देखिए. साल 1917 की बात है. 15 अक्टूबर की तारीख़. पेरिस की सेंट्रल जेल में सुबह-सुबह घंटी बजी.