ये उस दौर की बात है जब पुलिस किसी को दिन दहाड़े मार गिराए, ऐसी ख़बर किसी के रोंगटेखड़ी कर सकती थी. पुलिस मुजरिम को पकड़ती, अदालत उसे सजा देती, कभी वो बेल पर निकलआता, दुबारा गुनाह करता, और पुलिस उसे फिर पकड़ लेती. अपराधियों और पुलिस के बीच येअनवरत साइकिल चलती रहती थी. फिर जनवरी 1982 की एक दोपहर मुम्बई के लोगों ने पहलीबार एक न शब्द सुना- एंकाउंटर. पुलिस ने दिन दिहाड़े एक अपराधी को मार गिराया था. येमुम्बई के इतिहास का पहला एनकाउंटर था. ये एनकाउंटर आज ही की तारीख तानी 11 जनवरी1982 को हुआ था. क्या थी इस एनकाउंटर की कहानी. जानेंगे आज के एपिसोड में.