अमेरिकी लेखक जॉन ली एंडरसन अपनी किताब, Che Guevara: A Revolutionary Life, में लिखते हैं, "जब चे ग्वेरा की मौत हुई, स्थानीय लोग उनके शव के पास आए और उनके बालों को काटकर ले जाने लगे. ये वो किसान और मजदूर थे, जिन्होंने चे ग्वेरा की क्रांति में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था. लेकिन मौत के बाद वो उनके बालों के ऐसे ले जा रहे थे, मानो वो कोई पवित्र निशानी हो". चे ग्वेरा का असली नाम अर्नेस्टो ग्वेरा था. स्पैनिश भाषा के शब्द चे का मतलब होता है 'hey'. यानी जैसे हम हिंदी में किसी को अरे, तुम कहकर बुलाते हैं. वैसे ही स्पैनिश में चे कहकर बुलाया जाता है.