तारीख: ये सांपों वाली मस्जिद क्या है?
पुर्तगाली जब पहली बार भारत आए. उनकी नज़र पड़ी लक्षद्वीप द्वीप समूह पर. लेकिन इनमें सिर्फ 10 ऐसे थे जिनमें इंसान रहते थे. इनमें सबसे खास था अमिनदीवी या अमिनी द्वीप. इस द्वीप पर ढेर नारियल होता था. जिसे लेकर लड़ाई शुरु हो गई. बहुत से लोग मारे गए. बदला लेने के लिए उनके पास हथियार भी नहीं थे. लेकिन इस बीच खड़ा हुआ एक हीरो...
कमल
26 मार्च 2024 (Published: 09:00 IST)