साल 2011 की बात है. 2 मई की तारीख. पूरी दुनिया को अचानक पता चला कि इतिहास कासबसे मशहूर आतंकी ओसामा बिन लादेन मारा गया है. हल्ला होना लाज़मी था. कैसे क्या ,कब, इसकी पूरी कहानी छपी. इंटरव्यू लिए गए. हॉलीवुड ने फ़िल्म तक बना डाली. पूरीदुनिया इस कहानी को जान चुकी थी. पाकिस्तान की खूब ट्रोलिंग हुई. अमेरिका ओसामा कोउसकी नाक के नीचे उड़ा गया और उन्हें खबर भी ना लगी. शर्म की बात थी. और पाकिस्तानके आला अधिकारी मान भी रहे थे कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं था. लेकिन क्याये पूरा सच था?पूरा किस्सा सुनने के लिए देखें वीडियो.