हमारा स्पेशल वीडियो शो ‘तारीख़’. इसमें हम सुनाते हैं, उस तारीख़ से जुड़ी इंटरनेशनल कहानियां. आज की तारीख की कहानी जॉन लेनन की है. साल था 1940 का. दूसरा विश्व युद्ध चल रहा था. इंग्लैंड के लिवरपूल शहर पर हिटलर की एयरफ़ोर्स दिन-रात बम गिरा रही थी. लोगों का अधिकतर समय शेल्टर में बीतता था. ऐसे ही समय में जॉन का जन्म हुआ था. तारीख़ थी 9 अक्टूबर की. जॉन के मां-बाप बचपन में ही अलग हो चुके थे. उनकी परवरिश एक रिश्तेदार ने की. जहां खूब सारी पाबंदियां थीं. जॉन का बचपन उन्हीं पाबंदियों में घुट-घुटकर बीता. फिर उनको एक दोस्त मिला. म्यूजिक के रूप में. ये रास्ता था. जो उन्हें एक अलग किस्म की दुनिया में ले गया. जिसे बाद में जॉन ने अपना बना लिया. देखिए वीडियो.