हमारा स्पेशल वीडियो शो ‘तारीख़’. इसमें हम सुनाते हैं, उस तारीख़ से जुड़ी इंटरनेशनल कहानियां. आज 28 दिसंबर है. आज का क़िस्सा एक कंकाल से जुड़ा है. जो एक स्टेशन के नीचे मिला था. इसकी जांच से जो नतीजे आए, उसने सबके होश गुम कर दिए. उस व्यक्ति की तलाश दुनिया भर की खुफिया एजेंसी कर रहीं थी. ये कंकाल उस शख़्स का था, जिसे 27 बरस पहले मौत की सज़ा सुनाई जा चुकी थी, पर दी नहीं जा सकी. क्यों? कौन था वो? उसे इतनी बेताबी से क्यों तलाशा जा रहा था? जानते हैं विस्तार से. देखिए वीडियो.