आज 29 अप्रैल है. आज की तारीख का संबंध है जेसिका लाल हत्याकांड से. चारों दोस्तोंने गाड़ी उठाई और महरौली पहुंच गए. रात के साढ़े बारह बजे थे. पार्टी में पहुंचकर मनुशर्मा बार में पहुंचा. वहां जेसिका लाल और उसका दोस्त शायन मुंशी बारटेंडिंग कर रहेथे. मनु ने शराब मांगी लेकिन जेसिका ने ये कहते हुए इंकार कर दिया कि शराब खत्म होगई है. मनु ने हजार का नोट निकाला और जेसिका को देते हुए दोबारा शराब मांगी. जेसिकाने दोबारा मना कर दिया. अपने दोस्तों के सामने बेज्जती होता देख, मनु शर्मा ने जेबसे .22 बोर की रिवाल्वर निकाली और हवा में तान कर फायर कर दी. जेसिका अब भी शराबदेने से इंकार कर रही थी. एक और बार उसने इंकार किया तो मनु शर्मा ने रिवाल्वरजेसिका की तरफ ताना और फायर कर दिया. देखिए वीडियो.