कहानी एक भारतीय वैज्ञानिक की. जिसने खोज की एक ऐसी दवाई की जो लाखों लोगों की जिंदगी बचाने के काम आती है. ये वही दवा है जिसे पेंटिंग के बीचों-बीच मॉलिक्यूल से दिखाया गया है. इस दवा का नाम है, रापामाइसिन. ऑर्गन ट्रांसप्लांट करते वक्त आपने सुना होगा कि शरीर एलियन अंगों को आसानी से स्वीकार नहीं करता. रापमाइसिन वो दवा है जो अंग प्रत्यर्पण के वक्त दी जाती है, ताकि हमारा इम्यून सिस्टम ट्रांसप्लांट किए अंगों पर आक्रमण न करे. इसके अलावा इस दवा का उपयोग कैंसर और लूपस जैसी बीमारियों के इलाज में किया जाता है. देखिए वीडियो.