काला कोट पहने एक महिला अदालत के अंदर दाखिल होती है. और चुपचाप एक जगह जाकर खड़ी होजाती है. अंदर एक मर्डर केस की सुनवाई शुरू होने वाली थी. मुलजिम कठघरे में खड़ा था.जज साहब अपनी कुर्सी पर बैठे थे. और वकील तैयारियों में लगे थे. तभी अचानक भरीअदालत में एक गोली की आवाज आती है. गोली सीधे जाकर मुलजिम को लगी थी और वो वहीं गिरपड़ा था. लोगों की नजर पीछे घूमी. पिस्तौल काले कोट वाली महिला के हाथ में थी. गोलीचलाने के बाद उसने अपना हाथ नीचे किया और चुपचाप खड़ी हो गई . पुलिस पकड़ने आई तोउसने कोई विरोध भी नहीं किया. उसके चेहरे में एक अजीब शांति थी. मानों अदालत कीप्रक्रिया पूरी हो गयी हो. ‘मुजरिम’ के साथ न्याय हो गया हो. पूरा किस्सा जानने केलिए देखें वीडियो.