कहानी अफगानिस्तान में मौजूद बामियां की है जहां 5वीं सदी ईस्वी में तराशी गई.साल्सल और शाह मामा नाम से जानी जाने वाली ये दो मूर्तियां, विश्व की सबसे बड़ीबुद्ध की प्रतिमा थी. जिन्हें 2001 में, अफगानिस्तान के तालिबानी नेता मुल्ला ओमारने तबाह करवा दिया. इससे खड़ा होता है एक सवाल कि क्या निर्माण और विनाश सिर्फ़ समयकी बिसात पर खेले जाने वाले दो खेल हैं? या इनके पीछे एक गहरी मानवीय कहानी छुपीहै, जो हमें हर बार सोचने पर मजबूर करती है कि इमारतें तो मिट सकती हैं, पर क्याउनका अस्तित्व भी मिट सकता है? तारीख में समझते हैं बौद्ध धर्म सेंट्रल एशिया तककैसे पहुंचा. बोद्ध धर्म का क्या प्रभाव रहा. इस्लाम के आने से पहले और बाद तक येकिस हाल में था? सबकुछ जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.