तारीख: चित्तौड़गढ़ फ़तेह के लिए इस हद तक चले गए थे मुग़ल बादशाह अकबर!
चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर 1303 ईस्वी में अलाउद्दीन खिलजी ने हमला किया. जिसकी एक कहानी हमें रानी पद्मिनी के जौहर के रूप में सुनाई जाती है. लेकिन ये आख़िरी बार नहीं था कि चित्तौड़गढ़ में जौहर किया गया हो.